Jio plan: के दामों में आज से बढ़ोतरी हो चुकी है। अब जिओ का सबसे सस्ता प्लान भी महंगा हो चला है। बता दे की जिओ के साथ Airtel के भी प्लान भी महंगे हो चुके है। हलाकि दोनों के बड़े हुए दामों में ज्यादा अंतर् नहीं है। आइये जानते है बड़े हुए दाम और उनकी वैध्यता।
Jio plan के साथ एयरटेल के दाम आज से महंगे हुए,देखे सबसे सस्ते प्लान:
भारतीय टेलिकॉम कंपनी Airtel और Jio ने अपने रिचार्ज प्लान में आज से बढ़ोतरी कर दी है। सभी तरहे के प्लान आज से महंगे कर दिए गए है। आज से हर भारतीय के जेब पर इसका आसार पड़ने वाला है। बता दे की इन प्लान्स के तहत अब आपको 1 महीना 70 दिन और 3 महीने जैसे सभी रिचार्ज प्लान के लिए पहले से अधिक पैसे खर्च करना होंगे। जिओ कंपनी ने अपने 19 प्लान्स के दाम बढ़ाये गए है।
एयरटेल के प्लान में भी बढ़ोतरी की गयी है। अब एयरटेल के 28 दिन वाला प्लान 179 रुपए में बढ़ाकर 199 रुपए कर दिया गया है। इसमें सीधे सीधे 10-19% प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बता दे की जिओ और एयरटेल दोनों ही कंपनी ने पिछले महीने यानि आज से केक हफ्ते पहले अपने अपने रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी करने के अईलन किया था।, जिसे आज यानी 3 जुलाई से लागू कर दिया गया है।
जिओ के प्लान की बात करे तो जिओ का सबसे सस्ता प्लान 155 रुपए में मिल रहा था वह अब 189 रुपए में मिलेगा। इसकी वैलिडिटी की बात करे तो इसमें आपको 28 दिनों के लिए 2GB डाटा मिलने वाला है। इसके इसके इसके दूसरे सबसे ज्यादा पॉपुलर प्लान जीसकी कीमत 479 रुपए है वह अब 579 रुवे में मिलने वाला है। इसमें आपको 1.5GB डाटा प्रतिदिन मिलेगा।
इसके अलावा इसके 666 रुपए वाले प्लान की बात करे तो वह अब यह प्लान आपको 799 रूपये में मिलेगा। इसमें भी आपो 1.5GB डाटा प्रतिदिन मिलेगा हलाकि इसकी वैलिडिटी 84 दिनो की रहेगी। 719 रुपए वाले प्लान में 859 रुपए में मिलेगा। इसमें आपको 2GB डाटा प्रतदिन मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 84 दिनों की रहेगी।
इसके अलावा 999 रुपए वाले रिचार्ज के लिए आपको 1199 रुपए देना होंगे जिसमे आपको 3GB डाटा डेली मिलेगा और 84 दिनों की वैलिडिटी रहेगी।
Everyone should port into BSNL jio has been dominated that’s why they announce new plan. Maximum people will convert to the Airtel or BSNL either Vodafone idea. pic.twitter.com/BjK8ioP2Eo
— Aditya 🇮🇳 (@aditya_oraon) June 27, 2024
1559 रुपए के प्लान के लिए आपको 1899 रुपए देना होंगे जिसमे आपको 24GB डाटा मिलेगा जो क 336 दिनों के लिए रहेगा। 2999 रुपए के रिचार्ज के लिए आपको 3599 रुपए खर्च करने होंगे जिसमे 2.5GB डाटा रोजाना मिलेगा वो भी 365 दिनों के लिए।
Just recharged my Jio number with the ₹2999 annual plan for the next fourth consecutive year, extending until 2028! Do recharge before the price hike tonight. #Jio #AnnualRecharge #RelianceJio#Reliance pic.twitter.com/bYcesA9joa
— RK ➐ (@iamrehanrk) July 2, 2024
एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान 179 रुपए का था जिसे बढ़ाकर 199 रुपए कर दिया गया है। इसमें 2GB डाटा 28 दिनों के लिए मिल रहा है। इसके अलावा 84 दिनों वाला प्लान अब 509 रुपए मे मिलेगा। इसमें सिर्फ 6GB डाटा मिलेगा। 265 रुपए के रिचार्ज जो 28 दिनों के लिए था 1GB डाटा प्रतिदिन वाला अब 299 रुपए में मिलेगा।