Wednesday, November 13, 2024
Homeस्पोर्ट्सAlzari Joseph: अपने कप्तान से बीच मैदान पर भिड़े, WI क्रिकेट बोर्ड...

Alzari Joseph: अपने कप्तान से बीच मैदान पर भिड़े, WI क्रिकेट बोर्ड अगले मैच के लिए ससपेंड किया।  

Alzari Joseph: को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, वेस्टंडीज क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें अगले मैचज के लिए कड़ी सजा देते हुए अगले मैच के लिए सस्पेंड कर दिया है। वे बीते दिन मैच के दौरान अपने ही टीम के कप्तान शाइ हॉप से भिड़ गए थे।

Alzari Joseph कप्तान से बीच मैदान पर भिड़े,अगले मैच के लिए ससपेंड:

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़‘ (Eng vs WI) के बीच वेस्टइंडीज़ के बर्बादोज में केंसिंग्टन ओवल में तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेला गया था। इस मैच को वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीतकर सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली है। इस मैच को वेस्टइंडीज़ ने केसी कार्टी और ब्रेंडन किंग के शतकों की बदौलत से शानदार जीत हासिल की। हलाकि इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज़ टीममे एक अजीबो गरीब चीज देखने को मिली। उसी वजह दसे यह मैच काफी ज्यादा चर्चा में बना रहा।

इंग्लैंड की बेटिंग के Alzari Joseph फील्डिंग अपने अनुसार सेट करने के लिए अपने ही टीम के कप्तान शाइ हॉप से भीड़ गए। यह बहस इतनी ज्यादा बड़ी हो गयी की अलजारी जोसफ बीच मैच में से ग्राउंड छोड़कर डगआउट में जाकर बैठ गये।

बता दे की इंग्लैंड की बेटिंग के ‘अलजारी जोसफ’ (Alzari Joseph) फील्डिंग अपने अनुसार सेट करने के लिए अपने ही टीम के कप्तान शाइ हॉप से भीड़ गए। यह बहस इतनी ज्यादा बड़ी हो गयी की अलजारी जोसफ बीच मैच में से ग्राउंड छोड़कर डगआउट में जाकर बैठ गये। और वेस्टइंडीज टीम को 10 खिलाड़ियों के साथ फील्डिंग करना पड़ी। हलाकि एक ओवर के बाद वे मैदान में वापस आ गए थे, लेकिन वेस्टइंडीज टीम के इस हरकत से पुरे क्रिकेट जगत में हसी उडी।

Alzari Joseph ने खेद व्यक्त करते हुए सामूहिक रूप से माफ़ी मांगी है। उन्होंने कहा की वे मानते है की उनका जूनून उन पर हावी हो गया था। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से कप्तान शे होप, अपने साथियों और मैनेजमेंट से माफी मांग ली है।

वही इस मामले में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने सख्ती दिखाते हुए अलजारी जोसफ के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। इस घटना के बाद अलजारी जोसपेह को अगले दो मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने यह जानकारी दी है। क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के निदेशक माइल्स बैसकॉम्ब ने फैसले की जानकारी देते हुए कहा अल्जारी का व्यवहार क्रिकेट वेस्टइंडीज द्वारा बनाए गए मूल मूल्यों के अनुरूप नहीं था। इस तरह के आचरण को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, और बोर्ड ने यह सुनिश्चित करने के लिए निर्णायक कार्रवाई की है कि स्थिति की गंभीरता को पूरी तरह से स्वीकार किया जाए।

Alzari Joseph ने कहा कि निर्णय में थोड़ी सी चूक भी दूरगामी प्रभाव डाल सकती है और उन्हें अपनी इस गलती के लिए गहरा खेद है।

वही तेज गेंदबवाज अलजारी जोसफ ने खेद व्यक्त करते हुए सामूहिक रूप से माफ़ी मांगी है। उन्होंने कहा की वे मानते है की उनका जूनून उन पर हावी हो गया था। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से कप्तान शे होप, अपने साथियों और मैनेजमेंट से माफी मांग ली है। वह वेस्टइंडीज के प्रशंसकों से भी माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि निर्णय में थोड़ी सी चूक भी दूरगामी प्रभाव डाल सकती है और उन्हें अपनी इस गलती के लिए गहरा खेद है।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और इंग्लैंड ने पहले बेटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विएत के नुकसान पर 263 रन बनाये, जिसके जबाव में वेस्टइंडीज ने 43 ओवर में ही 2 वियक्त खोकर 267 रन बनाकर बड़ी जीत दर्ज कर ली। इस मैच में वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ियों के शतक आये, जिसमे ओपनर ब्रेंडन किंग ने 117 बोल में 102 रनो की पारी खेली और केसी ने 114 बोल में 15 चौके और 2 छक्के की मदत से नाबाद 128 रनो की पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular