Alzari Joseph: को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, वेस्टंडीज क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें अगले मैचज के लिए कड़ी सजा देते हुए अगले मैच के लिए सस्पेंड कर दिया है। वे बीते दिन मैच के दौरान अपने ही टीम के कप्तान शाइ हॉप से भिड़ गए थे।
Alzari Joseph कप्तान से बीच मैदान पर भिड़े,अगले मैच के लिए ससपेंड:
‘इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़‘ (Eng vs WI) के बीच वेस्टइंडीज़ के बर्बादोज में केंसिंग्टन ओवल में तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेला गया था। इस मैच को वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीतकर सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली है। इस मैच को वेस्टइंडीज़ ने केसी कार्टी और ब्रेंडन किंग के शतकों की बदौलत से शानदार जीत हासिल की। हलाकि इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज़ टीममे एक अजीबो गरीब चीज देखने को मिली। उसी वजह दसे यह मैच काफी ज्यादा चर्चा में बना रहा।
बता दे की इंग्लैंड की बेटिंग के ‘अलजारी जोसफ’ (Alzari Joseph) फील्डिंग अपने अनुसार सेट करने के लिए अपने ही टीम के कप्तान शाइ हॉप से भीड़ गए। यह बहस इतनी ज्यादा बड़ी हो गयी की अलजारी जोसफ बीच मैच में से ग्राउंड छोड़कर डगआउट में जाकर बैठ गये। और वेस्टइंडीज टीम को 10 खिलाड़ियों के साथ फील्डिंग करना पड़ी। हलाकि एक ओवर के बाद वे मैदान में वापस आ गए थे, लेकिन वेस्टइंडीज टीम के इस हरकत से पुरे क्रिकेट जगत में हसी उडी।
वही इस मामले में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने सख्ती दिखाते हुए अलजारी जोसफ के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। इस घटना के बाद अलजारी जोसपेह को अगले दो मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने यह जानकारी दी है। क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के निदेशक माइल्स बैसकॉम्ब ने फैसले की जानकारी देते हुए कहा अल्जारी का व्यवहार क्रिकेट वेस्टइंडीज द्वारा बनाए गए मूल मूल्यों के अनुरूप नहीं था। इस तरह के आचरण को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, और बोर्ड ने यह सुनिश्चित करने के लिए निर्णायक कार्रवाई की है कि स्थिति की गंभीरता को पूरी तरह से स्वीकार किया जाए।
वही तेज गेंदबवाज अलजारी जोसफ ने खेद व्यक्त करते हुए सामूहिक रूप से माफ़ी मांगी है। उन्होंने कहा की वे मानते है की उनका जूनून उन पर हावी हो गया था। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से कप्तान शे होप, अपने साथियों और मैनेजमेंट से माफी मांग ली है। वह वेस्टइंडीज के प्रशंसकों से भी माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि निर्णय में थोड़ी सी चूक भी दूरगामी प्रभाव डाल सकती है और उन्हें अपनी इस गलती के लिए गहरा खेद है।
Have not seen anything like this before. Alzari Jospeh walks off the ground because captain did not set him his desired field. pic.twitter.com/ZWktnjx9XO
— Hassan (@Gotoxytop2) November 7, 2024
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और इंग्लैंड ने पहले बेटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विएत के नुकसान पर 263 रन बनाये, जिसके जबाव में वेस्टइंडीज ने 43 ओवर में ही 2 वियक्त खोकर 267 रन बनाकर बड़ी जीत दर्ज कर ली। इस मैच में वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ियों के शतक आये, जिसमे ओपनर ब्रेंडन किंग ने 117 बोल में 102 रनो की पारी खेली और केसी ने 114 बोल में 15 चौके और 2 छक्के की मदत से नाबाद 128 रनो की पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।