Thursday, November 14, 2024
Homeटेक - गेजेट्सWhatsApp: में चैट के लिए एक और शानदार फीचर्स आया, अब चैट...

WhatsApp: में चैट के लिए एक और शानदार फीचर्स आया, अब चैट ढूँढना होगा आसान, देखे किस तरह काम करता है फीचर्स।  

WhatsApp: में एक और कमाल का फीचर्स आया, यह फीचर्स चैट से रेलेटेड होने वाला है। इसमें चैट सर्च को लेकर पहले से आसान कर दिया गया है। बता दे की हाल ही में वहटसअप ने कुछ अन्य फीचर्स भी रोल आउट किये थे, जो नए अपडेट्स में भी देखे जा सकते है।

WhatsApp में चैट के लिए एक और शानदार फीचर्स आया:

मेटा कंपनी का इंस्टेंट मेसेजिंग प्लेटफार्म वहटसअप अपने शानदार फीचर के लिए दुनिया भर में काफी पसंद किया जाता है।, यही वह है की आज दुनिया भर में इसके अरबो यूज़र्स है, बता दे की आज के समय में वहटसअप के 3B से भी ज्यादा यूज़र्स है पूरी दुनिया में, वही भारत में अकेले इसके 55.5 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूज़र्स है। इन सभी करोडो यूज़र्स के लिए वहटसअप लगातार नए नए फीचर्स लेकर आता रहता है। पिछले हफ्ते में भी एक नया फीचर्स को रोल आउट क्या था और अब इसके चैट सेक्शन के लिए एक नया फीचर्स आया है। आइये जानते है क्या है यह फीचर्स और किस तरह से काम करता है।

WhatsApp के इस नए फीचर्स से फोटो और वीडियो भेजना के लिए नए गेलेरी इंटरफ़ेस रोल आउट कर रही है। इससे फोटो और वीडियो भेजना काफी आसान हो जायेगा। और यूज़र्स का समय भी बचने वाला है।

व्हाट्सअप के इस नए फीचर्स से फोटो और वीडियो भेजना के लिए नए गेलेरी इंटरफ़ेस रोल आउट कर रही है। इससे फोटो और वीडियो भेजना काफी आसान हो जायेगा। और यूज़र्स का समय भी बचने वाला है। यह फीचर्स स्नैपचैट में मिलने वाले गैलरी इंटरफ़ेस की तरह ही काम करता है। बता दे की नए गैलेरी इंटरफ़ेस के साथ जब आप किसी चैट में कैमरा आइकन पर क्लिक करते है। तो सीधे फोटो गैलरी खुल जाता है।

कंपनी अब यूज़र्स के लिए Custom Chat filter Features लेकर आ रही है। इस फीचर्स की मदत से युसैर्स अपनी चैट को आसानी से फ़िल्टर कर सकेंगे।

जिसमे आप अपनी जरुरत के हिसाब से कोई भी फोटो- वीडियो ढूंढ सकेंगे, और अपने हिसाब से कैप्शन भी लिख सकेंगे। इसके साथ ही इंटरफ़ेस में हाई क्वालिटी में फोटो भेजने के लिए HD फीचर्स को चुनने के भी विकल्प मिलता है। कंपनी अब इसे एंड्राइड युसेस के लिए रोल आउट कर रही है। इसी के साथ वाट्सअप ने एंड्राइड और IOS के बाद अब वेब यूज़र्स के लिए भी शानदार फीचर्स त्यार कर रही है।

यह फीचर्स स्नैपचैट में मिलने वाले गैलरी इंटरफ़ेस की तरह ही काम करता है। बता दे की नए गैलेरी इंटरफ़ेस के साथ जब आप किसी चैट में कैमरा आइकन पर क्लिक करते है। तो सीधे फोटो गैलरी खुल जाता है।

कंपनी अब यूज़र्स के लिए ‘कस्टम चैट फ़िल्टर फीचर्स’ (Custom Chat filter Features) लेकर आ रही है। इस फीचर्स की मदत से युसैर्स अपनी चैट को आसानी से फ़िल्टर कर सकेंगे। इसके लिए तीन डॉट मेन्यू में जाकर, + न्यू लिस्ट पर टेप करना होगा। लिस्ट का नाम डालना होगा और उसमें लोगों को जोड़ना होगा. इससे ज्यादा चैट्स रखने वाले यूजर्स के लिए जरूरी चैट्स को खोजना आसान हो जाएगा।

हाल ही में व्हाट्सअप ने स्टैट्स रिमाइंडर फीचर्स लांच किया है। ये उन स्टैट्स अपडेट्स के लिए रिमाइंडर भेजेगा, जो यूज़र्स ने नहीं देखे। यह फीचर खासतौर पर ज्यादा कॉन्टैक्ट रखने वालों के लिए कारगर है। इसे सभी स्टबल वर्जन के लिए रोलऑउट कर दिया गया है आप अपने वहस्टाप को प्लेस्टोरे से अपडेट कर इस फीचर्स का लाभ ले सख्त है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular