Champions Trophy 2025: को लेकर बड़ी खबर आ रही है। भारत का एक भी मैच पाकिस्तान में नहीं खेला जायेगा। आखिरकार भारत की जिद आगे झुका मेजबान पाकिस्तान, हाइब्रिड मॉडल पर खेला जायेगा यह बड़ा टूर्नामेंट। वही भारत के सभी मैच लिए इस देश को चुना गया है।
Champions Trophy 2025 में भारत के मैच पाकिस्तान में नहीं होंगे:
अगले साल फरवरी में ‘आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025’ (ICC Champions Trophy 2025) टूर्नामेंट पडोसी मुल्क पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाने वाला है। हलाकि पिछले 7-8 महीने से चल रही असमंजस दूर हो चुकी है। दरअसल भारत सरकार और भारतीय क्रिकेट बोर्ड दोनों ने साफ तौर पर मना कर दिया था की वे इस ICC टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा। वही पकिस्तान बतौर मेजबान कई तरह के हत्कंडे अपना चूका था, ताकि भारत इस टूर्नामेंट के लिए उसके देश में जाए। लेकिन अब भारत की जिद के आगे मेजबान पाकिस्तान ने भी घुटने तक दिए है।
बता दे की सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय टीम ने पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। इसके पहले पिछले साल एशिया कप भी हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था। जिसमे भारत के सभी मैच श्री लंका में खेले गए थे। और इसका फाइनल मैच भी श्री लंका में खेला गया था। हलाकि इसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास थी। वही अब इस एक और बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है और इसका भी हाइब्रिड मॉडल में खेला जाना तय हो चूका है।
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बदलाव के लिए तैयार हो गया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया की टूर्नामेंट में भारत के मुकाबले शारजाह या दुबई में खेले जायेंगे। मीडया सूत्रों ने यह भी बताया की अगर भारत सरकार पाकिस्तान दौरे को मंजूरी नहीं देता है तो शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है। क्युकी पूरी सम्भावना है की भारत अपने मैच शारजाह में खेलेगा।
दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ICC पर इस बात का जोर दे रहा है की इस टूर्नामेंट का शेड्यूल अगले हफ्ते तक जारी कर दिया जाए। सोर्स ने शेडूल को लेकर कहा की PCB ने आईसीसी के साथ अस्थायी शेड्यूल की चर्चा की है। जो उन्होंने कुछ महीने पहले जारी किया था। और वह इस बात पर जोर दे रहे है की 11 नवंबर तक इस शेड्यूल को जारी कर दिया जाये। हलाकि इस हाइब्रिड मॉडल को लेकर अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं आयी है। बता दे की अगर यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर होता है तो पाकिस्तान को नुकसान होगा और उसे फाइनल और सेमि फाइनल के लिए भी वेन्यू बदलना पड़ेंगे।
🚨 CHAMPIONS TROPHY MIGHT BE IN HYDRID MODEL 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 7, 2024
– India is likely to play their matches in UAE in Champions Trophy 2025. [PTI] pic.twitter.com/u6mwXCpkW0
वही कुछ दिन पहले खबर आयी थी की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने भारतीय क्रिकेट फेन्स के भारत आने के लिए वीसा संबंधित सभी मुश्किलों को आसान कर दिया था। ताकि सभी भारतीय फेन्स आसानी से पाकिस्तान में जाकर मैच देख सके।