BSNL: ने सभी भारतीय ग्रहको की जेब का ध्यान रखते हुए अपने प्लान सस्ते ही रखे है। कुछ दिन पहले एयरटेल और जिओ ने अपने सभी मंथली प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी की थी। वही बहुत से यूज़र्स अब बीएसएनएल की तरफ अपना मुँह मोड़ रहे है।
BSNL ने Airtel,Jio के महंगे प्लान के सामने सस्ता किया अपना प्लान:
भारत की दो सबसे बड़ी मोबाइल टेलिकॉम कंपनी एयरटेल और जिओ ने दो दिन पहले घोसना की थी की उनके मंथली रिचार्ज चार्जेस अब महंगे होने जा रहे है। जिसमे जिओ में 15-21% की बढ़ोतरी जोगी और एयरटेल में 10-19% की ब्वढोत्तरी होगी यह दरे, 3 जुलाई 2024 से लागू होगी। इसी बीच सभी भारतीय ग्रहको को गहरा धक्का लगा रहा अचानक से प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज का महंगा होना। लेकिन भारतीय सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने सभी ग्रहको को ख़ुशी का मौका दिया है।
बीएसएनएल का एक सस्ता प्लान खूब चर्चा में बना हुआ है। बता दे की जो की 45 दिनों की वैलिडिटी के साथ 90GB का डाटा देता है और जिसकी कीमत मात्र 249 रुपए है। इस प्लान में आपको 100 SMS भी प्रतिदिन मिलेंगे। इसके अलावा अनलिमिटेड कलिंग का भी फायदा इसमें मिलने वाला है।
एयरटेल और जिओ के प्लान एक ही जैसे है और दोनों की कीमत भी लगभग वही है। लेकिन इन दोनों के प्लान में क्या मिल रहा है। आइये बताते है। एयरटेल कंपनी 209 रुपए का प्लान ऑफर्स में था जिसे बढ़ाकर 249 का कर दिया गया है। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में भी 1GB डाटा प्रतिदिन और 100SMS प्रतिदिन के साथ अनलिमिटेड कलिंग भी फ्री थी। इसकी बड़ी हुई दरे 4 जुलाई से लागू हो जाएँगी।
वही जिओ के प्लान की बात के तो इसमें आपको 239 रुपए का रिचार्ज मिल रहा था जिसमे 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1.5GB डाटा हर दिन मिल रहा था। बता दे की इसमें एयरटेल से 500MP डाटा प्रतिदिन ज्यादा दिया जा रहा था। इसमें भी 100 SMS प्रतिदिन और अनलिमिटेड कलिंग के साथ आपको दिया जा रहा था। हलाकि अब इसकी कीमत 299 रुपए कर दी गयी है जो 4 जुलाई से लागू होगी।
Energize your device with BSNL's recharge voucher ₹1999! Discover a universe of games, music, and limitless enjoyment. #RechargeNow: https://t.co/TyZyF6bpXw (For NZ,WZ & EZ), https://t.co/7KrrwiSnAP (For SZ)#BSNL #BSNLRecharge #PV1999 pic.twitter.com/8nbl6qIkad
— BSNL India (@BSNLCorporate) June 28, 2024
बीएसएनएल के प्लान के साथ दोनों कंपनी जिओ और एयरटेल के प्लान की तुलना करे तो फर्क साफ़ दिखाई देता है की सरकारी टेलिकॉम कपनी के रिचार्ज में ज्यादा फायदा मिल रहा है। प्लान की कीमत भी दोनों कम्पनियो से कम है और डाटा और वैलिडिटी भी ज्यादा है।
बीएसएनएल का सबसे सस्ता प्लान 35 दिनों का है जिसमे 3 GB डाटा और 200 मिनिट कलिंग मिल रही है जो की 107 रुपए में दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें 197 रुपए का प्लान भी है जिसमे आपको 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB पर डे डाटा दिया जा रहा है। औरर 100 SMS प्रतिदिन भी दिए जा रहे है। 30 दिनों का प्लान भी यही है। उसमे आपको 199 रुपए खर्च करना होगा।
#BSNL ensures uninterrupted network coverage throughout your pilgrimage to #Amarnath.#BSNLSpecialYatraSIMs are available at different yatra locations for just Rs. 196/-. #StayConnected #BSNLNetwork pic.twitter.com/4W6uxCYeoh
— BSNL India (@BSNLCorporate) June 27, 2024