Wednesday, November 13, 2024
Homeलेटेस्ट न्यूज़Almora Bus Accident: पर आपत्तीजनक पोस्ट करने वाला मोहमद आमिर के घर...

Almora Bus Accident: पर आपत्तीजनक पोस्ट करने वाला मोहमद आमिर के घर पर बुलडोजर चला।

Almora Bus Accident: को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल इस बस एक्सीडेंट को लेकर वही के निवासी मोहमद आमिर ने एक अप्प्तीजनक पोस्ट कर मजाक उड़ाया था। उस शक्श को स्थानिये पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके घर पर बुलडोज़र चलाने की कार्यवाही की जा रही है।

Almora Bus Accident पर आपत्तीजनक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार:

उत्तराखंड के ‘अल्मोड़ा’ (Almora) में मरचूला के पास एक 55 सीटर बस अनियंत्रित होकर अचानक खाई में गिर गयी इस भीषण में हादसे में 36 लोगो की जान गयी। वही 27लोग घायल भी हुए। इस हादसे के वीडियो बनाकर मजाक उड़ने वाले एक मुस्लिम शक्श को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस ने उचित कार्यवाही करते हुए उस कहे खिलाफ केस दर्ज कर उसके घर को बुलडोजर से जमीदोज करने के आदेश दिए है। पुलिस ने आरपी को बीते दिन ही गिरफ्तार कर लिया था।

Almora Bus Accident उत्तराखंड के अल्मोड़ा में मरचूला के पास एक 55 सीटर बस अनियंत्रित होकर अचानक खाई में गिर गयी इस भीषण में हादसे में 36 लोगो की जान गयी। वही 27लोग घायल भी हुए।

रामनगर निवासी ‘मोहम्मद आमिर’ (Mohammed Amir) ने बस हादसे पर सोशल मिडिया पोस्ट किया था। जिसके बाद लोगो में काफी नाराजगी देखी गयी थी। सोशल मिडिया पोस्ट से नाराज लोगो ने पौड़ी जिले के थाना धुमाकोट में इस मामले पर शिकायत भी दर्ज कराइ थी। वह के लोगो ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को एक्स पर टैग करते हुए उक्त आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की।

अमीर ने हादसे के इस वीडियो को अप्पतिजनक विडिओ और फोटो और एक गाने के साथ एडिट कर दिया था। इस वायरल पोस्ट पर SSP पौड़ी ने संज्ञान लेते हुए कार्यवाही के निर्देश थाना प्रभारी थलीसैण को दिए थे।

अमीर ने हादसे के इस वीडियो को अप्पतिजनक विडिओ और फोटो और एक गाने के साथ एडिट कर दिया था। इस वायरल पोस्ट पर SSP पौड़ी ने संज्ञान लेते हुए कार्यवाही के निर्देश थाना प्रभारी थलीसैण को दिए थे। पोलिकसे ने आरोपी को मंगलवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने जाँच में इस मामले का खुलासा किया की मोहमद आमिर के नाम से चल रही फेसबुक आईडी से यह मेसेज किया गया था। इस्पॉत के सोशल मिडिया पर वायरल होने एक बाद कई लोगो ने जाकर इसका विरोध किया था।

रामनगर निवासी मोहम्मद आमिर ने बस हादसे पर सोशल मिडिया पोस्ट किया था। जिसके बाद लोगो में काफी नाराजगी देखी गयी थी। सोशल मिडिया पोस्ट से नाराज लोगो ने पौड़ी जिले के थाना धुमाकोट में इस मामले पर शिकायत भी दर्ज कराइ थी।

पुलिस के मुताबित ऐसी पोस्ट माहौल बिगाड़ने के लिए की जाती है। जाँच के बाद थाना थलीसैण पुलिस ने आरोपी 50 वर्षीय मोहमद आमिर निवासी कोटद्वार रोड रामनगर नैनीताल, निवासी नौगांव थलीसैण के खिलाफ सोमवार को ही विभिन धाराओं में केस दर्ज कर लिया था। पुलिस ने कहा की एक और इस ह्रदयविदारक हादसे में बड़ी संख्या में लोट हताहत हुए है। जबकि कुछ लोग ऐसी पोस्ट डालकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने आगे कहा की ऐसे शरारती तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। btaya की साम्प्रदयिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

इस ‘अल्मोड़ा बस एक्सीडेंट’ (Almora Bus Accident) में 36 लोग मारे गए थे और 27 लोगो के घायल हे की पुष्टि हुई थी। वही पीएम ने भी इस हादसे में दुःख जताया था। और मुआवजे की मांग की थी। बस ड्राइवर की गलती के कारन यह हादसा हुआ था ड्राइवर मानसिक रूप से काफी परेशान था। इसके चलते बस का संतुलन बिगड़ा और वह खाई में जा गिरी थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular