IND vs AFG: के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज 11 जनवरी से खेली जाएगी। मैच से एक दिन पहले राहुल द्रविड़ ने बताया ‘विराट कोहली’ (Virat Kohli) मोहाली में होने वाले पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ‘रोहित शर्मा’ (Rohit Sharma) टीम की कप्तानी करेंगे।
भारत बनाम अफ़ग़ानिस्तान T20:
भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच 3 T20Iसीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जायेगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल भारतीय टीम के स्टार खिलाडी मिडिल आर्डर बल्लेबाज ‘विराट कोहली’ (Virat Kohli) पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे ये बात टीम के हेड कोच ‘राहुल द्रविड़’ (Rahul Dravid) ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फैंस के जरिये ये जानकारी दी.
रोहित – जयसवाल ओपनर:
भारतीय टीम की शूरवात की बात करे तो भारत की पारी की शुरुवात भारत के कप्तान ‘रोहित शर्मा’ (Rohit Sharma) और उनका साथ देने वाले ‘यसस्वी जायसवाल’ (Yashasvi Jayaswal) करेंगे। उनके बाद मिडिल आर्डर में ‘शुभमन गिल’ (Shubhman Gill) और ‘विराट कोहली’ (Virat Kohli) खेलेंगे लेकिन विराट निजी कारण से पहले T20 से ब्रेक लेकर बाहर हो गए है।
आपको बता दे की ‘विराट कोहली’ (Virat Kohli) और ‘रोहित शर्मा’ (Rohit Sharma) ने एक साल से कोई भी इंटरनेशनल T20 मैच नहीं खेला है, दोनों ने अपना लास्ट T20I मैच पिछले साल T20 वर्ल्डकप में सेमीफइनल मैच ‘इंग्लैंड’ (England) के खिलाफ खेला था, उसके बाद से दोनों ही खिलाडी अस्थायी रूप से T20 फार्मेट से बाहर चल रहे थे।
T20 WorldCup की तयारी इस सीरीज से:
T20 WorldCup 2024 जून में संयुक्त रूप से ‘अमेरिका’ (America) और ‘वेस्टइंडीज’ (Westindies) में आयोजित किया जयेगा। इस वर्ल्डकप से पहले भारत की ये T20 सीरीज बहुत मायने रखती है क्युकी ये भारतीय टीम की आखिरी सीरीज होगी इसके बाद इंग्लैंड से 5 टेस्ट मैच की सीरीज और उसके बाद ‘IPL‘ (आईपीएल) में व्यस्त होगी भारतीय टीम, इसलिए भी यह सीरीज बहुत मायने रखती है। और इसमें सभी खिलाडी का फॉर्म में होना भी जरुरी हो जाता है।
हार्दिक और सूर्या बाहर:
आपको बता दे की पिछले कुछ समय से T20 की कप्तानी कर रहे ‘हार्दिक पंड्या’ (Hardik Pandya) अपनी वनडे WorldCup में लगी टखने की चोट से झूझ रहे है वे अभी तक फिट नहीं हुए हे और इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है उनके साथ ही ऑस्ट्रेलिआ के खिलाफ भारत में और साउथ अफ्रीका दौरे पर कप्तानी कर चुके ‘सूर्यकुमार यादव’ (Suryakumar Yadav) भी टखने की चोट से परेशान है।
और अभी खबर आयी की ‘सूर्या’ (Surya) हर्निया की परेशानी से भी झूझ रहे है उनकी सर्जरी होनी इसलिए वे कुछ हफ्तों तक फिट नहीं हो सकते इस कारन सीरीज से बाहर है।