iQOO 13: स्मार्टफोन की लांच डेट सामने आ गई है, इसे अगले महीने लांच कर दिया जायेगा। 50MP मेगा पिक्सेल के ट्रिपल कैमरा के साथ आने वाले इस फोन में आपको दमदार फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। तगड़फे प्रोसेसर के साथ आएगा आईक्यू का यह फोन। आइये जानते है इस फोन के बारे में।
iQOO 13 स्मार्टफोन 50MP के तीन कैमरे के साथ अगले महीने लांच होगा:
चीनी दिग्गज ब्रांड आईक्यू ने अपने लेटस्ट स्मार्टफोन सेगमेंट में नए फोन की लांच की तैयारी कर ली है। इस फोन को 3 दिसंबर 2024 को लांच किया जायेगा। इस खबर से कई स्मार्टफोन यूज़र्स बहुत खुश है। अगर भी एक नया शानदार 5G फोन खरीदने के बारे में विचार कर रहे यही समाय है। आप इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते है। आईक्यू के फोन कैमरे फीचर्स क्वालिटी के लिए तो जाने जाते है ही लेकिन इस बार कंपनी इसमें तगड़ा प्रोसेसर भी दे रही है। आईक्यू ने इस फोन के बारे में अपने एक्स हैंडल से पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है।
iQOO 13 Smartphone Feature:
आईक्यू के इस फोन में आपको शानदार फीचर्स मिल जायेंगे, कई वेबसाइट पर इन फीचर्स को देखा गया है। आइये जानते है उन सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में। बता दे की आईक्यू ने चीनी मार्किट में इसे लांच कर दिया है। इस फोन के सबसे पहले तगड़े प्रोसेसर की बात करे तो इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8 Elit के साथ लाया गया है जो की सबसे फ़ास्ट होने वाला है। इस प्रोसेसर का भारत में सिर्फ एक फोन ही आया है और वन प्लस 13 में इसे देखा गया है।
इस iQOO 13 फोन के डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको 6.78 इंच की HD+ अमोलेटेड LTPO डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी। जो की सम्भवता 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। इसके अलावा इसमें आपको स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निग गोरिल्ला ग्लास का स्क्रीन प्रोटेक्शन भी दिया जा सकता है। यह 2K पिक्सेल रेसोलुशन के साथ आएगी।
इसके कैमरा सेटअप की बात करे तो इसमें आपको बेक पैनल में 50MP मेगा पिक्सेल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है। जिसमे 50MP मेगा पिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और दूसरा 50MP मेगा पिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, इसके अलावा तीसरा 50MP मेगा पिक्सेल का पेरिस्कोप लेंस भी दिया जा रहा है। इसके फ्रंट में आपको 32MP मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कलिंग के लिए दिया जा रहा है।
Witness style and performance redefined with the #iQOO13, crafted in partnership with @BMWMotorsport. A launch that’s set to change the smartphone game forever! Mark your calendars for December 3— launching exclusively at @amazonIN and https://t.co/bXttwlYQef. 📆
— iQOO India (@IqooInd) November 8, 2024
Know More -… pic.twitter.com/FpZk81qYrR
इसके बैटरी की बातकरे तो इसमें आपको 6150mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी जिसके साथ 120W फ़ास्ट चरर्जिंग सपोर्ट भी मिल जायेगा। इस फोन को लेकर कोई औरजनकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन उम्मीद की जा रही है की इसे 16GB तक की LPDDR5x रैम के साथ लाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें आपको इंडिस्प्ले बायोमटेरिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है।