JIO: रिलांयस इंडस्ट्री वाली जिओ कंपनी ने भारतीय कंपनी ‘Boat’ (बोट) के साथ साझेदारी करी है। और ‘Boat‘ (बोट) ने एक स्मार्टवॉच लांच की है जिसका कंपनी द्वारा ‘Boat Lunar Pro LTE Smartwatch‘ नाम रखा है। बता दे की इसमें LTE सपोर्ट भी मिलेगा।
इसके फायदा सिर्फ ‘Jio’ (जिओ) यूज़र्स को ही होने वाला है। ‘Jio‘ (जिओ) यूज़र्स बिना स्मार्टवॉच कनेक्ट करे भी इसका उपयोग कर सकेंगे। और अपनी स्मार्टवॉच को कनेक्ट करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
Jio की ब्रांड वैल्यू:
मुकेश अम्बानी की ‘Jio‘ (जिओ) भारत में अलग ही पहचान बना चुकी है, जब इसे लांच किया गया था तभी से इसकी ब्रैंड वैल्यू इतनी बढ़ गयी थी। जो आज तक कायम हे और आसमान छू रही है, कंपनी में समय समय पर कई तरह के बदलाव ऑफर्स आते रहे है।
बता दे की कम पैसे में ज्यादा फीचर्स, ऑफर्स देने के मामले में Jio हमेशा ही टॉप पर रहती है। इन्ही कारणों से आज भारत में जिओ (JIO) के सबसे ज्यादा यूज़र्स हो चुके है। कंपनी ने अब अपना पूरा ध्यान बदलते ज़माने की और कर दिया कंपनी अब गेजेट्स और कई तरह के स्मार्ट प्रोडक्ट्स पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी का मोटिव कम पैसे में अच्छे गेजेट्स देने पर है। इसी कड़ी में ‘Boat‘ के साथ जिओ ने पार्टनरशिप की है।
बोट स्मार्टवॉच:
मुकेश अम्बानी की JIO कंपनी ने ‘Boat’ के साथ साझेदारी कर के प्रोडक्ट्स बनाना शुरू कर दिया है। ‘Boat‘ जिसके मालिक ‘अमन गुप्ता’ (Aman Gupta) ने अपनी कंपनी की तरफ से नई स्मार्टवॉच लांच की घोसणा कर दी है। बता दे की जिओ के साथ साझेदारी से लांच हुई इस स्मार्टवॉच को ‘Boat Lunar Pro LTE Smartwatch‘ नाम दिया गया है। बता दे की ‘बोट’ (Boat) कंपनी की यह पहली स्मार्टवॉच है जो LTE सपोर्ट कर सकती है। ‘जिओ’ (Jio) यूज़र्स की किस्मत चमक गयी है कम पैसे में इसका फायदा ले पायंगे अब सभी जिओ यूज़र्स।
आपको बता दे की अब यूज़र्स स्मार्टफोन्स को साथ रखे बिना भी अब सभी लोगो से कनेक्ट रहेंगे, जी है ये फीचर्स हे Boat के नई स्मार्टवॉच में, इसमें e-SIM स्पोर्ट दिया गया है। अब यूज़र्स इसकी मदत से वौइस् कॉल कनेक्ट कर सकेंगे। इसके साथ मेसेज भेजने की सुविधा भी यूज़र्स को मिल सकेगी। ये सभी काम आप बिना स्मार्टफोन्स के कर सकेंगे।
Boat Lunar Pro LTE स्मार्टवॉच के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको 1.39 अमोलटेड डिस्प्ले मिलता है। यह स्मार्टवॉच जिओ और उसके साथ Airtel e-SIM को स्पोर्ट करेगी। इसके साथ ही Bluthooth + E – SIM Calling भी मिलेगी। ‘जीपीएस’ (GPS) सिस्टम भी साथ आएगा। इस स्मार्टवॉच में ‘हार्ट रेट’ (Heart Rate) और ‘ऑक्सीमीटर’ (Oxymiter) चेक फीचर्स भी दिया गया है। 7 डे बेट्टेरी बैकअप के साथ IP68 डस्ट और वाटरप्रूफ सेफ्टी मिलेगी।
Boat Lunar Pro LTE Smartwatch प्राइस:
Boat Lunar Pro LTE Smartwatch प्राइस की बात करे तो इसके खरीदने के लिए आपको 9,999 रुपए देने होंगे। इस स्मार्टवॉच की डिज़ाइन भी बहुत अच्छा दिया गया है। इस ‘स्मार्टवॉच’ (Smartwatch) को आप ‘filipkart‘ (फिलिपकार्ट) से ऑनलाइन आर्डर करके मंगवा सकते है। अगर कोई भी यूज़र्स इसे आज खरीदता है तो उसे इसका 399 रु वाला प्लान 3 मंथ के लिए एक दम फ्री दिया जायेगा।
आपको बता दे की जिओ का ये ऑफर प्लान केवल नई सिम कार्ड खरीदने पर ही मिलेगा। अगर आप एक ‘जिओ’ (JIO) यूज़र्स है तो ये प्रोडक्ट्स आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन्स हो सकता है।