‘Redmi Note 13 5G’: चीन की दिग्गज टेक कंपनी रेडमी ने अपनी रेडमी सीरीज का नया फ़ोन लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन सीरीज के आपको 3 फ़ोन देखने को मिल जायेंगे, Redmi Note 13, Redmi Note 13 Plus और Redmi Note 13 Pro देखने को मिल जायँगे। आपकी लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदने के लिए इंतज़ार कर रहे थे तो आपका इंतज़ार खत्म हुआ, अच्छी कैमरा क्वालिटी के साथ आपको कम प्राइस में यह मिल जायेगा।
आपको बता दे की इस फ़ोन में आपको 108MP मेगा पिक्सेल का कैमरा मिल जायेगा। अच्छी कैमरा क्वालिटी अच्छी बेटरी और अच्छे प्रोसेसर के साथ बहुत सस्ते दाम में भारतीय बाजार में उपलब्ध है।
रेडमी के इस स्मार्टफोन हैंडसेट को आप E-commerce वेबसाइट अमेज़ॉन से और Mi.Com से खरीद सकते है। इसकी सेल की बात करे तो इसकी सेल 10 जनवरी 2024 से शुरू हो जाएगी। बैंक ऑफर्स की बात करे तो इसमें आपको ICICI बैंक कार्ड No-Cost-EMI (नो कॉस्ट इएम्आई) से खरीदारी करते है तो तो आपको 1,000 रुपए का इंस्टेंट डिसकॉऊंट ऑफर मिल जायेगा। कलर की बात करे तो इस फ़ोन में आपको आर्टिकट व्हाइट (Artict White) और स्टील्थ ब्लैक (Steelth Black) और प्रिज्म गोल्ड (Prism Gold) कलर ऑप्शन में मिल जायेगा।
Redmi Note 13 5G फीचर्स & स्पेसिफिकेशन:
Redmi Note 13 5G की बात करे तो इसमें आपको स्पेक्स के साथ ऑक्टाकोर मीडियाटेक 6080 चिपसेट के साथ दिया गया है।
‘कैमरा’: इस फ़ोन में आपको डुएल कैमरा का सेटअप देखने को मिलेगा। जिसमे 108MP मेगा पिक्सेल के साथ 2MP मेगा पिक्सेल का मेक्रो कैमरा के साथ दिया जाता है, आपको बता दे की सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला फ्रंट कैमरा 16MP मेगा पिक्सेल का मिल जाता है।
‘स्टोरेज’: रेडमी के इस फ़ोन में आपको 12GB जीबी की रेम और 256GB जीबी का स्टोरेज मिल जाता है।
‘डिस्प्ले’: रेडमी सीरीज के इस हेंडसेट की 6.67 inch की फुल HD डिस्प्ले दी गयी है, 1080/2400 पिक्सेल रिसॉलूशन्स सपोर्ट में आजायेगी।
रेडमी के इस फ़ोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है।
‘गिलास’: इसके अलावा रेडमी के इस फ़ोन में आपको कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
‘बेटरी’: आपको बता दे की रेडमी के इस फ़ोन में आपको 5000mAh की बेटरी और चार्जिंग की बात करे तो इसमें आपको 33W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
रेडमी नोट 13 स्मार्टफोन प्राइस :
6GB जीबी + 128GB जीबी की कीमत –17,999 रुपए है।
8GB जीबी + 256GB जीबी की कीमत – 19,999 रुपए है।
12GB जीबी + 256GB जीबी की कीमत – 21,999 रुपए है।