ICC Champions Trophy 2025: की मेजबानी पाकिस्तान के पास है और इसका आज शेड्यूल जारी होना था जिसे लेकर अपडेट सामने आयी है की अभी तक आईसीसी ने सेहडयूल जारी नहीं किया है और इस टूर्नामेंट की मेजबानी भी पाकिस्तान से छीनी जा सकती है।
ICC Champions Trophy 2025 की मेजबानी पाकिस्तान से छीनी जा सकती है:
फरवरी में ‘ICC चैंपियनस ट्रॉफी 2025’ (ICC Champions Trophy 2025) का आयोजन होना है, यह बड़ा टूर्नामेंट 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जायेगा। इसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है। और पाकिस्तान में इस टूर्नामेंट के लिए तैयारी जोरो शोरो से चल रही है। हलाकि भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया है। वही आईसीसी इस टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल को तैयारी में है। लकिन PCB इसके पक्ष में नहीं है।
ICC ने BCCI के इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान के दौरे पर जाने से मना करने के बाद बाकी टीमों के साथ अपनी चर्चा को जारी रखा है। इसके अलावा कुछ ऐसी भी खबरे भी सामने आ रही है की इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान से वापस ली जा सकती है और इसे किसी दूसरे देश में आयोजित किया जा सकता है। जिसे लेकर एक बड़ा अपडेट भी सामने आ गया है। भारत के इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान के दौरा न करने के बाद आईसीसी इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में करने की चर्चा कर रहा है।
हलाकि ऐसी रिपोर्ट भी सामने आ रही है की PCB इस के लिए तैयार नहीं है। और यदि वे इस बात से पीछे हटता है तो इस टूर्नामेंट की मेजबानी साउथ अफ्रीका को दी जा सकती है। न्यूज सजेंसी PTI के अनुसार बीते दिन 12 नवंबर को हुई आईसीसी की मेटिंग में इस टूर्नामेंट के वेन्यू को बदलने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। इससे पहले खबर आयी थी की 11 नवंबर को लाहौर में आईसीसी को एक कार्यक्रम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आधिकारिक शेड्यूल को जारी करना था। लेकिन इसे रद्द कर दिया गया था।
पीटीआई के अनुसार PCB इस टूर्नामेंट को देश से बहार यहाँ तक की UAE में भी इस टूर्नामेंट के मुकाबले कराये जाने के बिलकुल भी पक्ष में नहीं है। पीसीबी की तरफ से आईसीसी को लेटर लिखा गया है।, जिसमे उन्होंने BCCI के भारतीय टीम को टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं भेजने के पीछे के कारन का लिखित में जबाव माँगा है।
No India ❌🇮🇳
— CricXtasy (@CricXtasy) November 12, 2024
No Champions Trophy ❌🏆#ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/bwTWpFHmPu
PCB ने ये भी लिखा की यहाँ सुरक्षा का कोई मुद्दा नहीं है। क्युकी इससे पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने भी यहाँ सफलतापूर्वक अपना दौरा किया था। इसके लिए उन्होंने सफलतापूर्वक मेजबानी की थी. वही आईसीसी की तरफ से इस लेटर का अभी तक PCB को कोई जबाव नहीं दिया गया है। भारत हाइब्रिड मॉडल में खेलने के लिए है तैयार है जिसके लिए सभी मैच UAE या फिर श्री लंका में खेले जायेंगे।
🚨 SOUTH AFRICA LIKELY TO HOST 2025 CHAMPIONS TROPHY IF PAKISTAN REFUSES FOR HYBRID MODEL…!!! 🚨 (Sports Tak). pic.twitter.com/g9xhXrN5LI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 12, 2024
🚨 REPORTS 🚨
— Sportskeeda (@Sportskeeda) November 12, 2024
South Africa is likely to host the 2025 Champions Trophy if the Pakistan Cricket Board doesn't agree to the Hybrid model 🏆🇿🇦#Cricket #ChampionsTrophy #Pakistan pic.twitter.com/87UVD3mCS3